भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से मालवीय रोड को ठीक कराने के लिए सौपा ज्ञापन

0

भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से मालवीय रोड को ठीक कराने के लिए सौपा ज्ञापन

बस्ती: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती शहर के मालवीय रोड जो विगत महीनों से गड्ढे में तब्दील है उसके शीध्र निर्माण कराने व डिवाइडर पर लगे लाइट व्यवस्था को ठीक करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की।मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पिछले कई साल से शहर की मालवीय रोड की सड़क पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है जिससे कारण राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस रोड पर कई स्कूल व अस्पताल भी हैं, जिससे यहां छोटे बच्चों व मरीज का आना-जाना निरंतर बना रहता है ,बहुत बार यहाँ पर दुर्घटना भी हो चुकी है। पिछले 6 माह में यहाँ लगभग चार लोगों की दुर्घटना से मौत हो चुकी है और निरन्तर दुर्घटना होती रहती है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है तब तक मालवीय रोड के गड्ढों को सही कराकर चलने लायक बनाया जाये, जिससे कोई और दुर्घटना न हो , और मालवीय रोड पर लगे डिवाइडर को ठीक कराकर उस पर लगे लाइटो को बदलकर नई लाइटे लगाई जाए, जिससे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाए न हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक मौर्य, अरुण श्रीवास्तव ,राकेश पांडे, विशाल यादव ,हर्षित श्रीवास्तव , शुभम, अर्पित गुप्ता, पवन जयसवाल, हर्षित वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, अमन पांडे, राजन सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...