पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर पत्रक- ज्ञापन दिया गया

Oplus_16908288
पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर पत्रक- ज्ञापन दिया गया ।
गोरखपुर–
ए० डी० जी० पुलिस गोररवपुर जोन से अधिवकताओ का एक संयुक्तदल जिसमे वरिष्ठ आधिवकता अशोक गुप्ता,सुनील गुप्ता मो० अनीस ,अशोक श्रीवास्तव,राजेन्द्र प्रसाद ,राहुल मिश्रा सहित मोदनवाल सेवा समिति जिला गोरखपुर के पुर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,प्रेदश उपाध्यक्ष राजा बाबू,विक्की मोदनवाल,पिडित परिवार के अंजालि मोदनवाल,मृतक की माता और भान्जा सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोररवपुर जोन को पत्रक ज्ञापन सौंपा गया। बावत शुभम मोदनवाल मृतक ग्राम पोस्ट बोदरवार को जघन्य हत्या पर स्थानीय थाना कप्तानगंज द्धारा FIR दर्ज न होने पर पुलिस के टालमटोल पर गुहार लगाने गया था जहॉ पीआर वो महिला सेल के द्धारा सीओ कप्तानगंज से बातकर जाचॅ कराने का आश्वासन दिया गया।
शुभम के हत्यारे बेखौफ घूम रहे है गरीब शैलेन्द्र मोदनवाल हत्या मृतक के पिता को न्याय नही मिल रहा है।