दुर्गा पूजा व नवरात्र का पर्व शांति पूर्वक मनाएं , प्रशासन सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित   

0

दुर्गा पूजा व नवरात्र का पर्व शांति पूर्वक मनाएं , प्रशासन सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित 

बखिरा , संत कबीर नगर । दुर्गा पूजा व नवरात्र का पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए सोमवार को थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे की उपस्थिति में आयोजित बैठक दुर्गा पूजा समितियों के आयोजकों को पूजा पांडालों में मानक के अनुरुप सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने का निर्देश दिया गया । प्रशासन व पुलिस पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं जाने हेतु पूरी तरह सतर्क है । किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें ।

उप जिलाधिकारी शैलेश दूबे ने बिजली के लटकते तारों की समस्या को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि डीजे मानक के अनुरूप ही बजेगा । इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी । शराब पीने वालों को विसर्जन स्थल पर जाने की सख्त मनाही रहेगी । एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस पूरी तरह शांति कायम रखने के लिए सतर्क है । कहीं भी कोई अप्रिय मामला संज्ञान में आए तो तत्काल सूचना दी जानी चाहिए , जिससे पुलिस मौके पर उपस्थित हो सके । दुर्गा पंडालों व प्रति मूर्ति कम से कम छः कार्यकर्ता नियुक्त होने चाहिए । उनका फोन नंबर होना चाहिए । बारी – बारी से 24 घंटे मूर्ति की रखवाली किया जाना आवश्यक है । सीओ मेंहदावल केशव नाथ ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है । ऐसा कोई कार्य न करें , जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचकर त्योहारों में मिठास का वातावरण कायम रखें । किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध व अराजकता होने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी । बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने कहा कि दुर्गापूजा पंडालों का सत्यापन कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा ।सभी पंड़ालों पर आग बुजाने का पर्याप्त साधन होना चाहिए साथ ही सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाएं । उन्होंने कहा कि साफ-सफाई , विसर्जन व जुलूस मार्गों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है । इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , पंचराम गौतम , दीनानाथ चौधरी , मोहम्मद इसहाक अंसारी , रितेश शाह , जफर इकबाल , अनिल यादव , राजेश यादव , सभासद आशुतोष त्रिपाठी, शमीम अख्तर अंसारी , जुवेद अहमद , मंगल सिंह , दरगाही समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...