UP Police भर्ती परीक्षा में दो सगे भाई-बहन समेत एक ही गांव के 26 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, कासमपुर खोला में खुशी की लहर

0

*_UP Police भर्ती परीक्षा में दो सगे भाई-बहन समेत एक ही गांव के 26 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, कासमपुर खोला में खुशी की लहर_*

 

मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जानपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इसके चलते गांव में जश्न का माहौल है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा शारीरिक परीक्षा (फिजिकल) की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस सिपाही भर्ती के लिए इस गांव से 70 युवक युवतियों ने आवेदन किया था। इनमें से 26 युवक और युवतियां पास हुई हैं।

26 अभ्यर्थियों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल जानकारी के मुताबिक मुज़फ्फरनगर जिले के इस गांव के सैकड़ों युवा सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरी में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें इस गांव का बच्चा पास ना होता हो। सिपाही भर्ती की इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले इन 26 बच्चों में दो सगे बहन भाई प्रिंस और पारुल भी शामिल हैं। इन युवाओं का कहना है कि यूट्यूब पर अंकित भाटी सर के लेक्चरों के जरिए ऑनलाईन इन्होंने अपनी सिपाही भर्ती की लिखित तैयारी की थी। गांव के कई पहले पहले से कर रही सरकारी नौकरी

परीक्षा पास करने वाले युवा अतुल कोली ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे गांव से तकरीबन 26 लोगों का नंबर आया है। सभी ने यूट्यूब देख कर अपनी-अपनी तैयारी की है। अंकित भाटी सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह ऑनलाइन काफी अच्छा पढ़ाते हैं। बच्चों ने बताया कि फिजिकल की तैयारी के लिए गांव से एक डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बीट के सामने ट्रैक बना रखा है। रश्मि कपासिया ने बताया कि हमारे गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे पहले से ही अग्रणी है। उन्हें देखते हम भी तैयारी करना शुरू कर दिए थे। पुलिस का एग्जाम हुआ तो सभी का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है। हमारे गांव के 26 बच्चों ने परीक्षा पास की है। कोई भी पेपर ऐसा खाली नहीं जाता जिसमें यहां से बच्चे सेलेक्ट ना हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...