संत कबीर नगर – शराब के नशे में धुत बाइक सवारों ने सामने से आ रही बाइक को मारी जोरदार टक्कर।

Oplus_16908288
शराब के नशे में धुत बाइक सवारों ने सामने से आ रही बाइक को मारी जोरदार टक्कर।
दूसरे बाइक सवार के सिर में आई गंभीर चोटें।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
जनपद में दीपावली के अवसर पर दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर में 20 वर्षीय युवक को आई गंभीर चोटे। आपको बताते चले की बखिरा थाना अंतर्गत चिरैयाडाड़ निवासी 20 वर्षीय रामकेश पुत्र राम सांवर जो दिन के 2:30 से 3:00 बजे के आसपास किसी काम से ढोड़या चौराहे के पास गया हुआ था। वापस लौटते समय ढोड़या चौराहे पर दूसरी तरफ से आ रही तेज स्पीड में बाइक इस पर दो लोग बैठे हुए थे। सामने से रामकेश की बाइक को जोरदार टक्कर मारा। जिससे दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर ही गिर गए। ढोड़या चौराहे के लोगों ने दौड़कर दोनों बाइक स्वरों को उठाया जिसमें से रामकेश के सर पर गंभीर चोटें आई। दोनों बाइक सवार को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर इलाज चल रहा है रामकेश के परिजनों ने बताया कि सामने से रामकेश के बाइक में टक्कर मारने वाले लोग अहिरौली के रहने वाले हैं जो दारू के नशे में बाइक चला रहे थे।