प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन डा. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् का जनपद आगमन 21 मई को

प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन डा. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् का जनपद आगमन 21 मई को
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 20 मई। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन डा. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् का जनपद बहराइच का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम् जी प्रातः 11ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुंचकर अपरान्ह 12ः10 बजे चिलवरिया गोण्डा रोड बहराइच विहान बालक आवासीय विद्यालय बहराइच का भ्रमण/निरीक्षण करेगें। इसके उपरान्त प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम् अपरान्ह 01ः05 बजे हुजूरपुर रोड बहराइच (विहान बालक आवासीय विद्यालय बहराइच का भ्रमण/निरीक्षण एवं बच्चों के साथ भोजन करेगें। प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम् अपरान्ह 01ः45 बजे नानपारा बाईपास रोड जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच का भ्रमण/निरीक्षण कर अपरान्ह 02ः25 बजे गेंदघर बहराइच में सहायक श्रम आयुक्त बहराइच का भ्रमण/निरीक्षण कर अपरान्ह 02ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगें।