प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव बनी निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव बनी निधि तिवारी
देश – विदेश
निधि तिवारी वाराणसी जनपद के महमूरगंज की निवासिनी है ।
सूत्रों से पता चला है कि इनके पति डाक्टर सुशील कुमार जायसवाल ने अस्पताल की स्थापना कर स्वयं कुशल , सफ़ल चिकित्सक बन कर जन सेवा कर रहे हैं। जायसवाल जी व्यवहारिक सोशल एक अच्छे चिकित्सक के रूप में अपनी पहचान स्थापित किया है।जिनकी धर्मपत्नी निधि तिवारी जी ने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर वर्ष 2014 में
सिविल सेवा की परीक्षा पास कर
आई एफ एस बनी ।
वर्ष 2022 में पीएमओ के अन्दर
सीक्रेट्री बनी ।
वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री की निजी सचिव बनी । इस तरह प्रतिभा सम्पन्न निधि तिवारी ने वाराणसी से यात्रा शुरू कर देश की राजधानी दिल्ली पहुंच कर महिला सशक्तिकरण को भरपूर ताकत प्रदान किया है।
“आज का भारत लाइव” परिवार व समस्त देश वासियों ने निधि की इस उपलब्धि को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है व उनके सुखद उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।