व्यापारी के कलेक्शन के रुपयों से भरा झोला लेकर उच्चके फरार

0

व्यापारी के कलेक्शन के रुपयों से भरा झोला लेकर उच्चके फरार

काजीपुर चौराहे पर घटना को अंजाम देकर उच्चको ने दी पुलिस को चुनौती

एएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर व्यापारी से की पूछताछ

संतकबीर नगर- मगहर-खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत काजीपुर चौराहे के निकट शनिवार को दिन दहाड़े रुपये से भरा झोला लेकर उच्चके फरार हो गए। घटना के बाद व्यापरियों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीओ सदर अजीत चौहान ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ित से जानकारी हासिल कर उच्चकों को पकड़े जाने का भरोसा दिलाया।
कोतवाली क्षेत्र के गोड़हीं निवासी सजंय सिंह पुत्र राम चरन सिंह ने बताया कि ओंकार ट्रेडर्स के नाम से किराए के मकान में काजीपुर चौराहे के निकट थोक दुकान है। कस्बे के काजीपुर चौराहे से सब्जी मंडी रोड सबसे व्यस्त स्थान है। सजंय सिंह ने बताया कि दुकान लगभग पन्द्रह बीस वर्षों से चला रहे हैं।दुकान दुकान टाफी, चाकलेट आदि की बेचने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि आर्डर लेने और सामान देने के लिए प्रति दिन की भांति शनिवार को भी अपनी टीवीएस मोपेड से घर से सामान बेचने और उधारी पैसों का कलेक्शन करते हुए दुकान पर पहुंचे थे और गाड़ी खड़ी कर के बाद दुकान के शटर में लगा ताला खोलने लगे। इसी बीच कैमरे की फुटेज में स्कूटी सवार दो अज्ञात स्कूटी सवार उच्चके उनकी मोपेड के पास आये और जिस झोले में सामान के साथ लगभग एक लाख कलेक्शन के रूपये रखा था। उसी झोले लेकर भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दिया। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाली प्रभारी पंकज पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस- पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित व्यापारी को सांत्वना देते हुए कहा कि पुलिस इस घटना की जांच करते हुए शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।
इंसर्ट :
क्या कहते हैं व्यापारी नेता
व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय प्रकाश कान्दू ने व्यापारी के साथ लूट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि कस्बे की सबसे व्यस्त जगह पर दिन दहाड़े व्यापारी के साथ लूट की घटना होना प्रशासन के लिए चुनौती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। जिससे अपराधियों का मनोबल टूटे।व्यापार मण्डल संगठन पीड़ित व्यापारी के साथ हर स्तर से मदद के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...