भाई ने लाठी से प्रहार कर किया भाई की हत्या , मचा कोहराम , पत्नी बेहोश

0

भाई ने लाठी से प्रहार कर किया भाई की हत्या , मचा कोहराम , पत्नी बेहोश

-अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण , शव को पीएम के लिए भेजा

बखिरा , संत कबीर नगर । भाई जैसा हित और भाई जैसा दुश्मन की कहानी एक बार पुनः चरितार्थ हो गई । एक भाई ने बीती रात में लाठी से प्रहार करके सो रहे सगे भाई को मौत की नींद सुला दिया । घटना से मोहल्ले में कोहराम मचा है । आहत पत्नी बेहोश हो जा रही है । सूचना पर मौके पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आरोपी को हिरासत में लिया गया ।
मामला बखिरा नगर पंचायत के बूंदीपार मोहल्ले का है । मोहल्ले के निवासी हनुमान प्रसाद त्रिपाठी के तीन पुत्र विनीत त्रिपाठी , विनायक त्रिपाठी व विक्रम उर्फ कन्हैया त्रिपाठी हैं । इनके पास दो मकान है । एक मोहल्ले में अंदर है । जबकि दूसरा खलीलाबाद बखिरा सड़क पर है । बड़ा पुत्र विनीत परिवार समेत अंदर वाले मकान पर रहते हैं । जबकि मृतक विनायक त्रिपाठी व कन्हैया त्रिपाठी सड़क वाले मकान पर रहते हैं । शनिवार की रात लगभग एक बजे विक्रम त्रिपाठी उर्फ कन्हैया त्रिपाठी ने लाठी से भाई विनायक त्रिपाठी 36 के सिर पर प्रहार कर दिया । मृतक की पत्नी के चिल्लाने पर लोगों को जानकारी हुई । घर में कोहराम मच गया । मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें एक 6 वर्ष व दूसरा 4 वर्ष का है । बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया । मृतक ई रिक्शा चला कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था । मोहल्ले वासियों के अनुसार आरोपी भाई कन्हैया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । वह मन्द बुद्धि का है घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस बल घटनास्थल पर पंहुचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया । अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...