गोरखपुर ‌- शराब की दुकान दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी ।

0

Oplus_16908288

शराब की दुकान दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी ।

गोरखपुर ‌-

गोरखपुर जिले के थाना कैण्ट क्षेत्र के महादेव झारखंडी (टोला रानीडिहा) निवासी गल्ला व तेल के कारोबारी को शराब की दुकान आवंटन कराने के नाम पर चाचा-भतीजे द्वारा 28 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चाचा-भतीजे पर केस दर्ज कर लिया है।

नरेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी अंजुलता देवी ने तहरीर में बताया कि जनवरी 2025 में सूर्यान्श सिंह निवासी कुड़ाघाट (यादव टोला) और उसके चाचा राकेश सिंह उसके दुकान पर आने-जाने लगे और बेटे विकास सिंह का भरोसा जीतकर बोले कि उनकी पहुंच आबकारी विभाग में है। उन्होंने दावा किया कि यदि विकास सिंह उन्हें पैसे दे दें तो वे उसके नाम से शराब की दुकान का लाइसेंस दिला देंगे। भरोसे में आकर विकास सिंह ने बैंक से ऋण लेकर धीरे-धीरे 28,19,000 रुपये दोनों को दे दिए। बाद में जब दुकान आवंटन नहीं हुआ, तो रकम वापस मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि 11 मई 2025 की रात दोनों आरोपी घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर बॉक्स काटकर ले गए तथा कैश काउंटर से करीब 5-6 लाख रुपये चोरी कर लिए, ताकि लेनदेन के सबूत न बचें। पुलिस ने तहरीर के अधार पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...