छात्राओं ने जबरन कोर्स करने व अभद्र भाषा प्रयोग करने का शिवम इंस्टीट्यूट के संचालक पर लगाया आरोप !

Oplus_16777216
शिवम इंस्टीट्यूट के संचालक द्वारा जी0डी0ए0 की छात्राओं पर ओ लेवल की कोर्स करने का बनाया दबाव ।
शिवम इंस्टीट्यूट के संचालक शिव प्रसाद बर्मा पर छात्राओं द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करने का लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को कौशल विकास योजना के तहत जी0डी0ए0(जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) में प्रवेश लिए छात्राओं ने शिवम इंस्टीट्यूट के संचालक पर ओ लेवल कोर्स करने का दबाव बनाने तथा छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का छात्राओं ने लगाया आरोप।
आपको बताते चले की कौशल विकास योजना के तहत शिवम इंस्टीट्यूट में जी0डी0ए0 का कोर्स करने के लिए जिन छात्राओं ने प्रवेश लिया है उन छात्राओं ने शिवम इंस्टिट्यूट के संचालक शिवप्रसाद वर्मा पर आरोप लगाया है कि संचालक महोदय द्वारा ओ0 लेवल के कोर्स करने का छात्राओं पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि अगर वह ओ0 लेवल का कोर्स नहीं करोगी तो सभी छात्राओं को जी0डी0ए0 भी नहीं पढ़ाया जाएगा अगर छात्राएं मना करती हैं तो छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शिवम इंस्टिट्यूट के संचालक शिव प्रसाद वर्मा द्वारा छात्राओं को धमकी दिया जाता है कि तुम्हारा भविष्य खराब कर दिया जाएगा।