आरओ/एआरओ परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण ।

0

Oplus_16908288

आरओ/एआरओ परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण ।

9216 के सापेक्ष उपस्थित रहे 4375 परीक्षार्थी ।

ब्यूरो रिपोर्ट-  दिलशाद अहमद 
आज का भारत लाइव

बहराइच 27 जुलाई।

जनपद के 22 शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किये गये 23 परीक्षा केन्द्रों पर उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भती हेतु 27 जुलाई 2025 को एक पाली में पूर्वान्ह 09ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील रहे।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परीक्षा केंद्र चौधरी सियाराम इंटर कालेज फखरपुर, स्व. ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कालेज कैंसरगंज तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रातःकाल में कोषागार पहुंच कर प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्र भेजने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


उल्लेखनीय है कि 22 शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किये गये 23 परीक्षा केन्द्रों पर 9216 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 4375 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जो कि कुल अभ्यर्थियों की संख्या का 47.47 प्रतिशत है। इस प्रकार परीक्षा से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की संख्या 4841 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...