बहराइच डीपीआरओ ने किया गिरधरपुर व किशुनपुर माफी के पंचायत भवनों का निरीक्षण

0

बहराइच डीपीआरओ ने किया गिरधरपुर व किशुनपुर माफी के पंचायत भवनों का निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
सफी खान

आज का भारत लाइव

बहराइच 23 मई। जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत गिरधरपुर व ब्लाक चित्तौरा के ग्राम पंचायत किशुनपुर माफी के पंचायत भवनों का निरीक्षण किया गया। गिरधरपुर पंचायत सचिवालय के निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पं0) बलहा राजेश कुमार चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार, पंचायत सहायक संगीता यादव व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। पंचायत सहायक से उनसे कार्यों के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर प्रधान के घर पर था, अभी अभी आया है एवं पंचायत सहायक अपने कार्यों के बारे में यथोचित जबाब नहीं दे सकीं।
सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि उन्हें 02 कलस्टर आवंटित है, जिस कारण वह प्रतिदिन पंचायत भवन में उपस्थित नहीं हो पाते है। 10-12 दिन में एक बार ग्राम पंचायत में आते हैं, जिस पर सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि वह अपने आवंटित कलस्टर मेें सम्मिलित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होने हेतु रोस्टर निर्धारित करते हुए रोस्टर की प्रति सभी ग्राम पंचायत के सार्वजनिक जगहों एवं सूचना पट्ट पर चस्पा करें तथा रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
उपस्थित ग्राम पंचायत के निवासी आत्माराम द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी द्वारा ग्राम पंचायत की नाली की सफाई नहीं की जाती है, जिससे ग्राम पंचायत की नाली जाम है, कभी-कभी कोई बाहरी व्यक्ति सफाई करने आता है, जिस पर सहायक विकास अधिकारी पं0 श्री राजेश चौधरी को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित सफाई कर्मी माह मई, 2025 का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत कर आख्या प्राप्त करें तथा प्राप्त आख्या पर अपनी जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें।
इसी प्रकार पंचायत भवन किशुनपुर माफी के निरीक्षण के समय पंचायत भवन खुला पाया गया। पंचायत सहायक रूपा देवी उपस्थित थीं, किन्तु पंचायत भवन में पर्याप्त सफाई नहीं पायी गयी। पंचायत भवन में कम्प्यूटर व सहवर्ती उपकरण नहीं पाया गया। विद्युत कनेक्शन नहीं है। पंचायत भवन में बाउण्ड्री वाल का निर्माण नहीं है। पंचायत भवन का शौचालय निष्प्रयोज्य पाया गया। सचिव के कक्ष में मोटी धूल जमी है। पंचायत भवन के सचिव का नाम गलत अंकित है। निरीक्षण के दौरान सचिव ग्राम पंचायत से दूरभाष पर सम्पर्क कर निर्देशित किया गया कि वह 15 दिवस के भीतर पंचायत भवन की समस्त कमियों को दूर करायें तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन पर उपस्थित रहें। सहायक विकास अधिकारी (पं0) चित्तौरा को निर्देशित किया गया कि वह एक सप्ताह बाद पंचायत भवन किशुनपुर माफी का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे, तदोरान्त मेरे द्वारा पुनः 15 दिवस बाद इस पंचायत भवन का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रतिकूल संज्ञान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...