रिसियावासी देश के प्रति वफादार थे,वफादार है,और वफादार रहेंगे

रिसियावासी देश के प्रति वफादार थे,वफादार है,और वफादार रहेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया के कस्बा चौकी रिसिया पर एक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयर मैन हाजी महमूद अहमद ने कहा कि देश के प्रति वफादार है ,वफादार थे,और वफादार रहेंगे कहकर भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया हैं।
रिसिया कस्बा चौकी पर आयोजित बैठक सोशल मीडिया और अफवाहों को लेकर बैठक की गई है। जिसकी अध्यक्षता मदन लाल थानाध्यक्ष ने किया है। बैठक को संबोधित करते हुए चेयर मैन प्रतिनिधि रामूलाल ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने में सहयोग करे।थानाध्यक्ष मदन लाल ने हिदायत देते हुए, कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों से बचना है। साइबर क्राइम से दूर रहना है। साथ ही अवांछनीय तत्त्वों को भी चेतावनी दी है। कि बाहरी व्यक्तियों को पनाह देते हुए मिला,तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही जल्द रिसिया में रिपोर्टिंग चौकी की सौगात मिलेगी, शासन ने इस मसले पर कार्यवाही तेज कर दी है।
इस अवसर पर सरोज सिंह,रमा शंकर सिंह, मदन गोपाल,राम गोपाल यज्ञसैनी,राकेश निगम,शिव कुमार वर्मा, फरमान खान, प्रधान बल्लू खां, मोहम्मद तोकीर रजा, शहजाद पुर्व प्रधान निबिया हुसैनपुर, अफरोज खां, श्रवण मित्तल,बाबू खान, रिसिया कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, शुभम वर्मा, जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार , सहित मौजूद रहे।