कमाऊ पूत ने किया आत्म हत्या , परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़

Oplus_16908288
कमाऊ पूत ने किया आत्म हत्या , परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़!
बखिरा , संतकबीर नगर । एक कमाऊ पुत्र ने पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर लिया । पुत्र के आत्म हत्या कर लेने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा । माता पिता व भाइयों का रो कर बुरा हाल है । घटना बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम बंजरिया का है । प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे बंजरिया गांव में पेड़ पर लटकता एक युवक का शव गांव वालों ने देखा । जिसकी पहचान गांव के कृष्णा निषाद 26 पुत्र झब्बू के रुप में हुई । कृष्णा अपने घर के पीछे अमला के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया । मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था । वह मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करके अपना व परिवार का पालन पोषण करता था । चार दिन पहले ही वह मुंबई से घर आया था । कमाऊ पुत्र के मौत से जहां पूरा परिवार सदमे में है , वहीं समूचा गांव गमगीन है । कृष्णा की मौत से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा । माता पिता का रोकर बुरा हाल है । मृतक की मां रह – रह कर बेहोश हो जा रही है । प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।