रिसिया समीक्षा बैठक में स्कूल आफ द मंथ का प्रसस्ति पत्र दिया।

रिसिया समीक्षा बैठक में स्कूल आफ द मंथ का प्रसस्ति पत्र दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , बहराइच
रिसिया ब्लाक के संसाधन केंद्र(बी आर सी) पर समीक्षा गोष्ठी के दौरान उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भगवान पुर कटघरा और सविलियन विद्यालय केवल पुर को स्कूल आफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्हदेकर सम्मानित किया गया हैं।
बी आर सी रिसिया पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पुष्पेंद्र जैन खंड शिक्षा अधिकारी रिसिया ने किया,जिसमे डी बी टी यू डायस के छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए टाइमएंड मोशन आदि बिंदुओ पर चर्चा की गई।साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह दो ऐसे विद्यालय जिनमे भौतिक वातावरण पर,छात्र की उपस्थिति,शैक्षिक गुणवत्ता,नवाचार, अभिलेखी करण के सुव्यवस्थित होने परस्कूल आफ मंथ के तहत चयनित कर विद्यालय के समस्त स्टाफ और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतीक चिन्हदेकर सम्मानित किया जाएगा,जिसके तहत दो विद्यालय को सम्मानित भी कर दिया गया है।