पत्नी से कराया प्रेमी की शादी किया घर से विदा
*पत्नी से कराया प्रेमी की शादी किया घर से विदा*
*ड्रम का डर गहरा रहा है*
*आज का भारत लाइव*
आप को बताते चलें कि एक अनोखा मामला सामने आया है ये मामला है संत कबीर नगर के धनघटा तहसील अंतर्गत कटार जोत गांव का जहां दो बच्चों और पत्नी राधिका के साथ बब्लू नामक व्यक्ति अपनी हंसी खुशी जिंदगी बीता रहा था।
बब्लू काम काज को लेकर अक्सर बाहर रहता था इसी बीच राधिका को गांव के लड़के से प्रेम हो गया इनका प्यार इतना परवान चढ़ा कि जिस पति के साथ 2017 में राधिका ने शादी रचाई वह शादी की डोर सात साल में टूट गयी।
पहले तो बब्लू ने परिवार को बिखरने से बचाने के लिए राधिका को समझाया मगर पारिवारिक कलह शांत होता न देखकर बब्लू ने राधिका के प्रेमी को बुलाकर दीनानाथ मंदिर पर शादी करवा कर विदा कर दिया।
इस घटना पर मेरठ का असर कहा जाये या क्या कहा जाए ये तो ईश्वर जाने मगर अब ये स्त्री रुप में कौन सा रुप पहुंच रहा है कि वह अपने ही हाथों अपना परिवार फूंक रहीं हैं।
