ग्रामवासी ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

0

ग्रामवासी ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट मोहम्मद हमजा

संत कबीर नगर – आज दिनांक 27 मार्च 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थी ने एसडीएम के सापेक्ष जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन और प्रार्थी मोहम्मद वाजिद अली पुत्र नेवास अली निवासी साकिन दुर्गजोत तहसील मेहदावल थाना बखिरा जिला संत कबीर नगर का निवासी है प्रार्थी ने कहा कि अपने ही ग्राम के कोटेदार जवाहर पुत्र हासिल जो की ग्राम कोटेदार हैं प्रार्थी ने कोटेदार पर आरोप लगाया है, कि कोटेदार बहुत ही दबंग किस्म के व्यक्ति हैं कोटेदार की मर्जी से सब होता है सरकारी कानून व्यवस्था कुछ नहीं होता प्रार्थी ने बताया कि जब से देश आजाद हुआ तब से कोटेदार उन्हीं के घर के लोग रहते हैं जिसकी वजह से पूरे परिवार को कोटेदारी का घमंड हो गया है, प्रार्थी में बताया कि कोटेदार की दबंगई तो इतनी बढ़ गई है कि प्रार्थी ने बताया कि 46 किलो अनाज का 23 किलो अनाज ही देता है, प्रार्थी ने पंचायत के कोटेदार जवाहर पुत्र हासिल के ऊपर राशन वितरण के दौरान उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है, प्रार्थी ने कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से सरकारी राशन का वितरण गलत तरीके से वितरण करने का आरोप लगाया प्रार्थी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन। देते हुए प्रार्थी ने बताया कि शिकायत करने पर उक्त कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि कहीं भी किसी भी अधिकारी के पास शिकायत करो मेरे विरुद्ध कोई अधिकारी कलम नहीं चलाएगा क्योंकि सबको मैं पैसा देता हूं प्रार्थी ने कहा कि कोटेदार की तरफ से धमकी मिलती है की प्रार्थना पत्र वापस ले लो नहीं तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहना। प्रार्थी ने कहा कि कोटेदार ने कहा है फर्जी ढंग से मुकदमे में ना फंसा दु तो कहना प्रार्थी को गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया है।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से प्रार्थना की है उक्त प्रकरण की शीघ्र जांच करते हुए कोटेदार जवाहर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...