बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

0

*_बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक_* 

 

*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*

    *_आज का भारत लाइव_*

 

बहराइच 06 मार्च। बुधवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सड़क सुरक्षा के सम्बंध में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप् सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने हेतु फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार की जाये। डीएम ने नेशनल हाई-वे पर एक्सीडेन्ट की अधिकता वाले ब्लैक स्पाट जैसे सोहरवा मोड़, चुरईपुरवा, झुकिया मोड़, अली नगर, घाघराघाट, रिसिया मोड़, चौपाल सागर, गूढ़, रमपुरवा, भगवानपुर इत्यादि स्थनों पर सोलर लाईटें, रोड के दोनों ओर पटरी का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि शेष स्थानों की अपेक्षा सभी ब्लैक स्पाट पर कार्य पहले कराया जाय। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क दुघर्टनाओं में पुलिस, राजस्व, पीडब्ल्यूडी व आरटीओ विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।

डीएम ने परिवहन विभाग व यातायात प्रभारी को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैण्डों तथा ई-रिक्शा चलाने वाले नाबालिगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि लखनऊ रोड वाले पर मरीमाता मन्दिर के पास से नियमित कूड़ा उठान कराने, मरीमाता मन्दिर से अस्पताल चौराहा तक दोनों रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त करायें, पटरियों का चौड़ीकरण किया जाय तथा रेढ़ी, ठेले व खोमचे वालों से सम्पर्क कर उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत लाभान्वित कराया जाय।

डीएम ने नो-हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेट्रोले पम्पों का सघनता के साथ निरीक्षण कर नो हेल्मेट, नो फ्यूल के प्रतिबन्ध को कड़ाई के साथ लागू किया जाय। मार्ग दुघटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से डीएम ने सड़क के किनारे नो पार्किंग ज़ोन में खड़े वाहनों, ओवर लोड व ओवर साईज़ वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होनें सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इनपर शत प्रतिशत नियंत्रण किया जाय। बाईक पर पीछे बैठने वालों को हेल्मेट न पहनने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रोड पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...