बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

0

बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 25 फरवरी। जनपद में विभिन्न विभागों अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुईं जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा प्रशासकीय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्टवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 2355.28 करोड़ लागत से विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत रू. 50 लाख से अधिक लागत की कुल 110 परियोजनाओं में रू. 1777.59 करोड़ की धनराशि व्यय कर 94 प्रतिशत वित्तीय एवं 74 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी हे। जिले में कुल 50 निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं।
डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के लिए स्वयं कार्यस्थल का निरीक्षण करे एवं निर्माण कार्य की प्रगति का नियमित रूप से अनुश्रवण करें। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि सीएमआईएस पोर्टल अपने निर्माण कार्यों की फिडिंग अनिवार्य रूप से अद्यतन रखें। भूमि सम्बन्धी मामलों कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारी मात्र पत्राचार तक सीमित न रहें बल्कि उप जिलाधिकारी से समन्वय कर समस्या का समाधान करायें। डीएम ने कहा कि जिन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत या इससे अधिक है, ऐसे कार्यों को आगामी माह तक पूर्ण कर लिया जाय।
डीएम ने पी.एम. श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें तत्काल हैण्डओवर करने की कार्यवाही पूर्ण की जाये। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माणाधीन मल्टीपर्पज़ हाल का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि निर्माणाधीन भवनों में रंगाई-पुताई एवं विद्युत वायरिंग इत्यादि का कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि सत्यापन समिति सभी कार्यों का निरीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी।
इसी प्रकार जिले में संचालित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक माह का कार्यस्थल का भ्रमण कर आगामी बैठक में लिखित आख्या के साथ उपस्थित होंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया गया कि रू. 50 लाख से अधिक लागत की सभी निर्माण परियोजनाओं की कैटेगरीवाईज़ सूची तैयार कर लें। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय महसी व फखरपुर में निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण न होने की स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के स्टेट हेड को यथास्थिति से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने कस्तूरबा विद्यालयों के लिए नामित महिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक माह कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्राओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं, सुरक्षा, प्रसाधन एवं छात्राओं के ड्रेस का भी सत्यापन कर अपनी आख्या के साथ आगामी बैठक में उपस्थित होंगी। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि सभी कस्तूरबा विद्यालयों के लिए ड्रेस की धनराशि भेज दी जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को मानक के अनुसार संचालित किया जाय।
डीएम ने कहा कि पेपर लेस ई-ऑफिस प्रणाली को सरकारी कार्यालयों में लागू करना मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी अपने कार्यालयों को ई-आफिस प्रणाली से विकसित करें। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि ई-आफिस प्रणाली को विकसित कर सर्वप्रथम आसानी से हो सकने वाले कार्य की शुरूआत कर धीरे धीरे सम्पूर्ण आफिस को ई-आफिस में विकसित कर दिया जाय। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली से आच्छादित करें। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया कि ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू न करने वाले विभागीय अधिकारियों के वेतन बाधित करने की कार्यवाही की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...