वन विभाग की मेहरबानी से पर्यावरण पर चल रहा आरा,,

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
वन विभाग की मेहरबानी से पर्यावरण पर चल रहा आरा,,
चन्द परमिट की आड़ में बिना परमिट के काटे गए रहे भरे आम के पेड़,,,
फल देने वाले पेड़ों को किया गया धराशाई, पर्यावरण पर बढ़ रहा संकट,,,
25 पेड़ों की बनवाई गई परमिट पर काट डाले 28 पेड़,,,
अवैध पेड़ों के कटान पर अंकुश नहीं लगा पा रहा वन विभाग,,,
वन विभाग के आशीर्वाद से लकड़कट्टो के बुलंद है हौसले,,,
आखिर पर्यावरण पर कब तक चलता रहेगा आरा और मौन साधे रहेंगे जिम्मेदार,,,
बगीचा बेचने वाले जिम्मेदारों का कहना 28 पेड़ बेचे गए और ठेकेदार द्वारा कटवाए भी गए हैं,
लककियों की लोडिंग करवा रहे ठेकेदार ने स्वयं पत्रकारों को बताया कि तीन पेड़ काटे गए हैं अवैध,,
पत्रकारों द्वारा DFO बहराइच,रेंजर सहित फॉरेस्ट गार्ड को दी जा चुकी है सूचना,,
वन विभाग के सभी जिम्मेदारों ने कार्यवाही की कही है बात,,,
दिलचस्प होगी यह कहानी की वन विभाग के जिम्मेदार करते हैं इन अवैध लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई,या देते हैं उसे क्लीन चिट
लकड़ियां लोड करवा कर मौके से भागने की फिराक में ठेकेदार,,
वन विभाग के करवाई करने या ना करने की जल्द प्रकाशित होगी पूरी रिपोर्ट,,,
मटेरा थाना क्षेत्र के मौलवी गांव के कब्रिस्तान पर काटे गए हैं आम के पेड़,,,
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_