संत कबीर नगर – बड़े ही धूमधाम से मनाई गई शेरे पूर्वांचल पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचन्द यादव की छठवीं पुण्य तिथि।

0

Oplus_16908288

पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चन्द यादव की छठवीं पुण्य तिथि मनाई गई।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !

संत कबीर नगर-

जनपद संत कबीर नगर के लाल कहे जाने वाले स्वर्गीय भाल चन्द यादव की छठवीं पुण्य तिथि उनके गृह भक्ता गांव में मनाई गई।

आपको बताते चले कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चन्द यादव को जनपद संत कबीर नगर की जनता द्वारा दो बार सांसद बना कर दिल्ली भेजी। स्वर्गीय भाल चन्द यादव जनपद वासियों के दिलों पर राज करने वाले नेता रहे । उन्होंने कभी भी जाति पति में भेद भाव नहीं किया।उन्होंने गरीबों को नहीं सताया, सांसद स्वर्गीय भाल चन्द यादव का जीवन भी गरीबी और संघर्ष में बिता था। सांसद के घर पर अगर कोई कोई जनता परेशानी में आता था उसका हर संभव मदद करते थे।

किसी गरीब की बेटी की शादी रहती थी, निमंत्रण उनके पास आया हो तो उस शादी में अवश्य पहुंचते थे और आशीर्वाद देने के साथ साथ लड़की के घर वाले को आर्थिक सहायता भी देते थे ।

जनपद का अधिकारी भी जानता था कि जनता के साथ अगर न्याय नहीं करूंगा,तो सांसद की डांट सुननी पड़ेगी।

जनपद की जनता तकलीफ में रहे ये स्वर्गीय भाल चन्द यादव को गवारा नहीं था, रास्ते में भी अपने काफिले को रोक कर जनता का हाल जानने की कोशिश करते थे।

स्वर्गीय भाल चन्द यादव की छठवीं पुण्य तिथि पर जनपद के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व अन्य जनपदों के सांसद, विधायक, मंत्री,जिला पंचायत सदस्य,प्रधान, जनप्रतिनिधि,तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूरा पंडाल भरा था। सभी नेताओं द्वारा भाल चन्द यादव के पुत्र सुबोध यादव को सभी नेताओं द्वारा अपना सरक्षण प्रदान किया और आने वाले 2027 के चुनाव में जनपद संत कबीर नगर से विधायक के रूप में देखना चाहते हैं।

स्वर्गीय भाल चन्द यादव के पुण्य तिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी),विशिष्ट अतिथि कमाल अख्तर (विधायक /पूर्व मंत्री), रामप्रसाद चौधरी ( सांसद बस्ती), राम भुवाल निषाद (सांसद सुल्तानपुर), राम आशीष यादव (पूर्व प्रमुख हैसर), जंग बहादुर यादव ( जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर), अखिलेश यादव ( जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जलालपुर), पन्ने लाल यादव (अंतरराष्ट्रीय पहलवान ), राम दरश यादव,रामकरण चौरसिया (सदस्य जिला पंचायत), लोरिक यादव अजीत यादव (जिला पंचायत सदस्य आलापुर आजमगढ़), सोनू यादव, इंदल यादव, शैलेंद्र यादव, रजनीश यादव, गुंजा यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...