डंडे से मारकर भाई की हत्या के आरोपी के विरुद्ध अभियोग कायम
डंडे से मारकर भाई की हत्या के आरोपी के विरुद्ध अभियोग कायम
बखिरा थानाक्षेत्र के बूंदीपार का मामला
बखिरा , संत कबीर नगर । डंडे से प्रहर करके भाई की हत्या करने के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का अभियोग पंजीकृत किया । प्रकरण में मृतक की पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत किया गया । मामला बखिरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन बूंदीपार का है ।
प्रभारी निरीक्षक बखिरा को दिए प्रार्थना पत्र में प्रतिमा त्रिपाठी पत्नी विनायक त्रिपाठी उर्फ विनय का आरोप है कि दिनांक 29 मार्च 2025 की रात मेरे पति घर के बरामदे में सोए थे । समय लगभग साढ़े बारह बजे रात में मेरे देवर विक्रम त्रिपाठी उर्फ कन्हैया पुत्र हनुमान प्रसाद त्रिपाठी जान से मारने की नीयत से एक मोटे डंडे से पति के सिर पर प्रहार किए । जिससे सिर पर काफी चोटें आईं । लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल ले गए । चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है । हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
