एम, एन, पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम पुरस्कार वितरण समारोह 2024 -25 का हुआ भव्य आयोजन

0

एम, एन, पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम पुरस्कार वितरण समारोह 2024 -25 का हुआ भव्य आयोजन

एम, एन, पब्लिक स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2024-25 में रहा शानदार परिणाम

पुरस्कार पाकर रैंकर्स व टॉपर बच्चों के खिले चेहरे, बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन को देख अभिभावक हुए हर्षित

किसी भी लक्ष्य को मेहनत और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है — साइंटिस्ट जनाब शमसाद अहमद

बच्चों की ऐतिहासिक प्रस्तुतियां एम, एन, पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक गुणवत्ता का है प्रमाण — इंजीनियर जनाब मेराज अहमद

बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को तराशने के प्रति एम, एन, पब्लिक स्कूल संकल्पित है – डायरेक्टर शोऐब अहमद नदवी

संतकबीर नगर-जनपद के विकास खण्ड सेमरियांवा में एम, एन, पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परिणाम पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब शमसाद अहमद (साइंटिस्ट) चेयरमैन हेक्सा फॉर्म जर्मनी तथा विशिष्ट अतिथि जनाब इंजीनियर मेराज अहमद डायरेक्टर सिंपटम हेल्थ केयर तथा एम, एन, पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी के हाथों आकर्षक पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। और अपने बच्चों का शानदार परिणाम देख अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया स्कूल के सभी कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के सभी क्लास के टॉपर्स और रैंकर्स छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साइंटिस्ट चेयरमैन हेक्सा फॉर्म जर्मनी जनाब शमसाद अहमद ने कहा किसी भी लक्ष्य को मेहनत और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंजीनियर एवं डायरेक्टर सिंपटम हेल्थ केयर जनाब मेराज अहमद ने कहा कि बच्चों की ऐतिहासिक प्रस्तुतियां एम, एन, पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रणाम है। उन्होने कहा कि यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सभी का सहयोग ऐसे ही बच्चों मिलता रहेगा जिससे बच्चें नित नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। संस्थान के डायरेक्टर शोऐब अहमद नदवी ने कहा कि संस्थान के बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को तराशने के प्रति उनके सर्वांगीण विकास के प्रति संस्थान संकल्पित है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए अभिभावक के सहयोग की बेहद आवश्यकता होती। अभिभावक और टीचर्स की युगलबंदी बच्चों के कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाती है। उन्होंने सभी टॉपर्स और रैंकर्स छात्रों को बधाई देते हुए अन्य बच्चों को अगले सत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दिलाया।
जनाब शमसाद अहमद, जनाब मेराज अहमद,डायरेक्टर शोऐब अहमद नदवी ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल दी शुभकामनाएं!
समारोह के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि तथा स्कूल के डायरेक्टर ने नर्सरी से लेकर 11वीं रैंकर्स उम्मे हबीबा,ऐहतेशाम,तूबा खातून,अब्दुल अली, मो०तुलैब,मो०अमान,फात्मा खातून,रुशदा अजीज,उमैमा खातून, नशरह खातून,नाजमीन अजरा, कनीज फात्मा,नुजहत जहाँ,आमिना खातून, मो० शाद इसरार,माहेनूर, सायमा खातून,मो० मोसाब, मो० अरकम,फात्मा जवेरिया,मो० अजीम, अरीबा खान,अरीबा अतहर,कोमल, सानिया खातून,आरिफा खातून, फरीहा कौसर,मो०हसन,अदनान, अनाबिया अमवाल,शाइस्ता खान, अहसन रजा,अफरा अजीज,मो० शाद,शिफा खातून,सूबिया खान, अनामिका कुमारी,नदो रिजवान, अनब खातून, सफिय्या खातून, रिया कुमारी,मन्तशा अजमल तथा स्कूल के टॉपर में तूबा खातून,मो० अमान, नाजमीन अजरा,नुजहत जहाँ को पुरस्कृत किया गया।

अपने बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम देख अभिभावक हुए हर्षित

एम, एन, पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल देख हर्षित दिखें और प्रबंधतंत्र द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। तथा समारोह में बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों नृत्य, कविता, लघु नाटिका, देशभक्ति की भूरी,भूरी प्रशंसा की। इस अवसर सम्राट लोगों के साथ स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...