संत कबीर नगर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक ।

0

Oplus_16908288

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा  समिति की बैठक हुई आयोजित।

जनपद के समस्त स्कूल वाहनों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाय।

वाहनों/ड्राइवर की परमिट एवं फिटनेस की जांच एक निश्चित समय अंतराल पर की किया जाना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य 

संत कबीर नगर –

आज दिनांक 09 जनवरी, 2026 जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा  समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 मार्ग के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी मरम्मत, नाली मरम्मत एवं अवैध कट्स आदि के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने मार्गों के किनारों पर झाड़ियों के साफ सफाई के संबंध में एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।

एन0एच0ए0आई0 मार्ग पर दुर्घटना आदि की स्थिति में एंबुलेंस एवं क्रेन की उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 प्रतिनिधि को जनपद में क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारों पर झाड़ियों की साफ सफाई, नाली मरम्मत, शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, स्ट्रीट लाइट आदि की निरंतर निगरानी/क्रियाशीलता की जांच करते रहने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया।

खलीलाबाद शहर में नूरी मस्जिद के सामने अवांछित डिवाइडर को तोड़ने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर तत्काल कार्य करा दिया जाए जिससे सामान्य आवागमन सुरक्षित व सुगम हो सके।

जिलाधिकारी ने एनएच के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि बिड़हर मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों की कटाई, पटरी मरम्मत व संकरी पुलिया को अविलंब सही कराया जाए।

शहर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि कुल चिन्हित 15 जगहों पर बनाए जाने वाले शौचालयों में से 06 शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, शौचालय निर्माण के कार्य में अनावश्यक विलंब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के दृष्टिगत एवं जाम की स्थिति से बचाव हेतु सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफलेक्टर रेडियम पट्टी लगाया जाए जिससे ठंडी के मौसम में कोहरा आदि से दुर्घटना होने की संभावनाओं से बचा जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया की जनपद के समस्त स्कूली वाहनों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाय।

वाहनों की परमिट एवं फिटनेस की जांच एक निश्चित समय अंतराल पर की जाती रहे और समस्त अनफिट वाहनों का चालान कर बंद कराया जाए।

उन्होंने कहा कि इसको गंभीरता से लिया जाएए किसी भी विद्यालय में एक भी अनफिट वाहन नहीं चलने चाहिए।

उन्होंने कहां की जनपद में चल रहे 15 वर्ष से पुराने वाहनों का चिन्हीकरण करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय, तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग  सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर0के0 पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पांडेय, अधि0 अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एच एन यादव, टीएसआई परमहंस, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...