नगर पंचायत धर्मसिंहवा में विपक्षियों के सह पर पुलिस द्वारा सभासद पर दर्ज किया गया मुकदमा।

नगर पंचायत धर्मसिंहवा में विपक्षियों के सह पर पुलिस द्वारा सभासद पर दर्ज किया गया मुकदमा।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को धर्मसिहवा सभासद द्वारा दबंगो के सह पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ।
आपको बताते चले कि नगर पंचायत धर्मसिंहवा निवासी महेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय काली प्रसाद वर्मा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को रात्रि 10 बजे शराब पीकर संतोष वर्मा पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी प्रसाद वर्मा निवासी नगर पंचायत धर्मसिंहवा द्वारा जान से मारने की नियत से मेरे बच्चे के ऊपर चढ़ा कर मारने की कोशिश किए , मगर बच्चा किसी तरह से जान बचा कर घर आया सारी बात की जानकारी होने पर प्रार्थी द्वारा संतोष कुमार,राजकुमार, सूर्य कुमार से कहा सुनी हुई ।
जिसके बाद राशि अपने परिवार सहित खाने पर जा रहा था पतियों के खिलाफ शिकायत धारी कराने सभी रास्ते में राजेश तिवारी अपने घर के सामने लाठी डंडा लेकर ललकार से हुए गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा।
प्रार्थी ने बताया कि चिन्ह लोगों के द्वारा साजिश करके मेरी चार साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या कराई गई थी। ये सभी लोग आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है, प्रार्थी परिवार सहित थाने पर पहुंच कर हुई घटना की आप बीती सुनाई, जिसको लेकर तत्काल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह नामा कराया।
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को पुलिस विपक्षियों के प्रभाव में आकर प्रार्थी व उसके परिवार पर गंभीर मुकदमा किया।