संत कबीर नगर – अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी पर पलटी, झोपड़ी में सो रही महिला की हुई मौत।

Oplus_16777216
अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी पर पलटी, झोपड़ी में सो रही महिला की हुई मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य !
संत कबीर नगर-
दिनांक 24 अगस्त 2025 को बखिरा में एक दुखद घटना सामने आई। खलीलाबाद-बखिरा मुख्य मार्ग पर हरदी गांव में एक गिट्टी से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलट गया। झोपड़ी में सो रही 25 वर्षीय शबरीन की मौत हो गई। घटना आज रविवार सुबह साढ़े चार बजे की है। ट्रक खलीलाबाद से बखिरा की ओर जा रहा था। सड़क किनारे निवास कर रहे मोहम्मद अशरफ की झोपड़ी पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उस समय झोपड़ी में मोहम्मद अशरफ के परिवार के लोग सो रहे थे। गिट्टी में दबने से अशरफ की पत्नी शबरीन की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना बखिरा के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। बखिरा पुलिस द्वारा आनन फानन में अवरुद्ध मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू रूप से चालू कराया। मृतका के पति ने बताया कि उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी। उनका कोई बच्चा नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।