माँ के डांटने पर बेटे ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

माँ के डांटने पर बेटे ने लगाई फांसी, हालत गंभीर !
धनघटा – संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडाड़ी में मंगलवार की शाम 15 वर्षीय किशोर ने फांसी के फंदे से लटक गया। इस बीच घर के परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा। किशोर की हालत गंभीर देख उसे सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया। जहां किशोर की हालत गंभीर देख डक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां किशोर की हालत चिंताजनक बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार सेमरडाड़ी गांव निवासी राम प्रवेश के मंगलवार की शाम परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक शुरू हो गयी। इस बीच राम प्रवेश की पत्नी ने 15 वर्षीय बेटे राजू को डांट फटकार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर राजू कमरे में चला गया। कुछ देर में किशोर ने कमरे की कुंडी से फंदा लगाकर लटक गया। लेकिन घर के लोग किशोर को फंदे से लटकता देख लिए। परिजन बचाव के लिए कमरे में दौड़े। किशोर को आनन फानन में फंदे से नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक किशोर की हालत बिगड़ गयी। उसे तत्काल सीएचसी हैंसर ले जाया गया। जहां डक्टरों ने किशोर की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां हालत चिंताजनक बताई जा रही है।