बेटी की शादी से महज 1सप्ताह पहले सास अपने होने वाले दामाद संग फरार

Oplus_16908288
बेटी की शादी से महज 1सप्ताह पहले सास अपने होने वाले दामाद संग फरार
उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटी की शादी से पहले उसकी मां गायब हो गई. इसी बीच बेटी की जिस युवक से शादी होनी थी, वह युवक भी गायब हो गया. फिर पता चला कि सास अपने होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गई है. जिस युवक संग उसकी बेटी की शादी होनी थी, युवती की मां, उसी युवक के साथ गायब हो गई. इस दौरान युवती की मां घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी ले गई.
इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है. गायब हुई महिला को उसका पति-बेटी और परिवार खोज रहे हैं तो गायब हुए युवक को उसका परिवार खोज रहा है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके महिला की तलाश में जुट गई है. ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है. !
ये हैरान कर देने वाला मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है. यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसे सुन पुलिस भी चौंक गई है. दरअसल जितेंद्र की बेटी की 16 अप्रैल के दिन शादी थी. शादी के कार्ड भी बंट गए हैं. परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां भी चल रही थीं.
इसी बीच युवती की मां ही अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठीं. होने वाला दामाद भी अपनी होने वाली सास से प्यार करने लगा और दोनों मौका मिलते ही अपने-अपने घरों से फरार हो गए. पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी घर में रखा सारा सोना-चांदी भी लेकर चली गईं.
पीड़ित पति जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिस लड़के से उनकी बेटी की शादी होनी थी. वह रिश्ता होने के बाद से ही उनकी पत्नी यानी अपनी होने वाली सास से अधिक बात करता था. जितेंद्र कुमार ने बताया, मैं बेंगलुरु में नौकरी करता हूं. जब मैं 3 महीने बाद बेटी की शादी के लिए घर आया तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से कुछ ज्यादा ही बात करती है. 24 घंटे में से 20 घंटे मेरी पत्नी और होने वाला दामाद बात करते थे.
अब मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ बेटी की शादी से पहले ही घर से भाग गई. अपने साथ घर में रखा सारा पैसा, सोना-चांदी भी लेकर चली गई !
वायरल खबर-