चैत्र रामनवमी का शुभारंभ 30 मार्च दिन शनिवार को होगा। रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।

चैत्र रामनवमी का शुभारंभ 30 मार्च दिन शनिवार को होगा।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक:-29 मार्च 2025, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ 30 मार्च 2025 चैत्र नवरात्रि का आरंभ, होना सुनिश्चित है तथा कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 30 मार्च सूर्योदय से लेकर अपराह्न 2:14 बजे तक। महा अष्टमी व्रत 5 अप्रैल ,चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। भक्त श्रद्धालुगण पूरा व्रत रखने वाले 6 अप्रैल को हवन पूजन कर पारन 7 अप्रैल को करेंगे और पहले तथा आखिरी चढ़ता उतरता व्रत रखने वाले लोग 6 अप्रैल को हवन पूजन के पश्चात पारन कर सकते हैं।