कार ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार हुआ घायल
*कार ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार हुआ घायल*।
मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद डीघा बाईपास की है सुबह 7:30 बजे डीघा बाईपास के पास होगा ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर उलटी दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक पर दो लोग बैठे थे एक को हल्की छोटे आई मगर बाइक चलाने वाले को गंभीर चोटे आई कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया वहां पर आने-जाने वालों ने बाइक सवार को सड़क के बगल में लेटाकर फोन करके एंबुलेंस बुलाया जिला अस्पताल भिजवाया कर चालक तथा बाइक सवार की पुष्टि नहीं हो सकी है।
*रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य*
