संत कबीर नगर- पुलिस और गोकशी में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ ।

0

Oplus_16908288

पुलिस और गोकशी  में वांछित अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ ।

अभियुक्त ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में अभियुक्त का चल रहा है इलाज।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य

संत कबीर नगर-

आज दिनांक 12 जनवरी 2026 की रात्रि को पुलिस और एक अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में अभियुक्त  पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा जिसपर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर में इलाज के लाया गया।

आपको बताते चले को बीते दिनों 8 जनवरी 2026 को दुधारा पुलिस को सूचना मिला कि रेक्सा कला गांव से लगभग 1किलोमीटर पूरब स्थिति बाग में बने तालाब के किनारे कुछ गौ तस्करों द्वारा प्रतिबंधित गौ वंश को काटा जा रहा है जानकारी के आधार पर दुधारा थाना पुलिस द्वारा बाग के चारों तरफ घेरा बंदी शुरू किया गया।

गौ तस्कर अपने आस पास पुलिस के होने के संदेह पर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश करने पर गौ तस्करों द्वारा देशी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग किया गया पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया, जिससे दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही घायल हो गए थे बाकी तीन गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए थे दिनांक 9 जनवरी की रात्रि को दुधारा पुलिस को सूचना मिला अब्दुल कलाम पुत्र अतीक अहमद अपने गांव आया है और भागने की फिराक में है, पुलिस ने अपनी ओर से घेरा बंदी शुरू कर दिया सुबह 5 बजे कानपारा गांव परसोहिया रोड पर पुलिया के पास पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश करने पर उसने पुलिस बल कट्टे से फायरिंग कर दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया जिससे उसके पैर में गोली लगी जिससे अब्दुल कलाम घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को दुधारा पुलिस को सूचना मिला कि फरार गौ तस्करों मे से दुधारा थाना अंतर्गत कर्माखान निवासी अनीस पुत्र मु. नईम इस्लामाबाद में कर्माखान रोड के पास बने नहर के तरफ जाते देखा गया है तत्काल दुधारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रात्रि 2.20 बजे अनीस को रोकने की कोशिश किया गया। अनीश ने पुलिस पर 315 बोर के कट्टे से पुलिस पर फायरिंग किया गया।

– (पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना द्वारा पत्रकारों को दी गई बाइट) –

पुलिस द्वारा अपने बचाव पक्ष में जवाबी फायरिंग किया गया। जिससे उसके बाएं पैर में गोली लगीं मौके से उसके पास 315 बोर का कट्टा, खोखा 315 बोर,एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल अवस्था में अनीश पुत्र मु0 नईम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...