संत कबीर नगर – आई0ए0एस0 अधिकारी आलोक वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा फूंका पुतला।

0

Oplus_16908288

आई0ए0एस0 अधिकारी आलोक वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा फूंका पुतला।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य

संत कबीर नगर-

आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को जनपद बार एसोसिएशन खलीलाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा आई 0 ए 0 एस0 संतोष वर्मा के विवादित टिप्पणी को लेकर गिरफ्तारी की माग को लेकर राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष जिलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया जिसमें ब्राम्हण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उप सचिव पर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया।

आपको बताते चलें कि संतोष कुमार वर्मा नामक युवक जो उपसचिव मध्य प्रदेश शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत है, तथा आई०ए०एस० समवर्ग से सम्बन्ध रखते हैं. के द्वारा दिनांक-23 नवंबर 2025 को भोपाल में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में एक वक्तव्य दिया गया कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राम्हण अपनी बेटी दान नहीं कर दे, या उससे उसका सम्बन्ध नही बना ले तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।

उनके इस विवादित बयान से समाज में वैमनस्य उत्पन्न करने तथा ब्राम्हणो की भावनाओं को ठेस पहुंचाने उन्हे अपमानित करने तथा समाज में वर्ग संर्घष पैदा करने का प्रयास है, उनके इस बयान से समुचा ब्राम्हण समाज खुद को अपमानित और आक्रोषित महसूस कर रहा है, उनके इस कृत्य से समाज में संर्घष की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर समाज से पृथक करते हुए विभागीय कार्यवाही किया जाना आवश्यक तथा न्यायोचित है। जिसको लेकर जनपद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा आज जिलाधिकारी महोदय को लिखित ज्ञापन दिया गया और संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की माँग किया गया तत्पश्चात अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर संतोष वर्मा का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...