संत कबीर नगर – मूर्ति  विसर्जन को लेकर हुआ विवाद, प्रशासन की दखल से अप्रिय घटना टली ।

0

Oplus_16908288

मूर्ति  विसर्जन को लेकर हुआ विवाद, प्रशासन की दखल से अप्रिय घटना टली ।

संत कबीर नगर –

22 /23 अक्टूबर की रात्रि कोतवाली खलीलाबाद में माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा को ले जाते समय 11 बजे रात्रि में आज़ाद चौक स्थिति माता समय मन्दिर के सामने माता लक्ष्मी प्रतिमा की आरती होते समय चार प्रतिमाएं लाइन तोड़कर बगल से मूर्ती लदी ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गई। आरती को खण्डित करने प्रयास समझ कर शेष छोटी – बड़ी लगभग 60 प्रतिमाएं जहां पहुंची थी वहीं रोक दी गई। उसके बाद लक्ष्मी पूजन आयोजन समिति सदस्य धरने पर बैठ गए। कुछ सदस्य स्थानीय कोतवाली मुख्य गेट को घेर लिऊ। इधर मौके की नज़ाकत देख जो लाइन तोड़ कर पुलिस ने प्रतिमा लदी ट्रैक्टर को बरदहिया बाज़ार में ही रुकवा दिया। मां लक्ष्मी प्रतिमा पूजन आयोजन समिति के सदस्य आपस में ही का मामला का हल निकाल रहे थे । गनीमत यह रहा कि साम्प्रदायिक तनाव का माहौल नहीं था, वरना हालात काफ़ी तनावपूर्ण हो जाता और कोई अप्रिय घटना होने से कोई रोक नहीं सकता था । देखते ही देखते प्रशासन सक्रिय हो गया ,
मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा जिससे मार्च करने जैसा माहौल दिखने लगा। प्रशासन की दखल से बरदहिया लक्ष्मी मूर्ति आयोजकों को बुलाकर माता समय मन्दिर पर लोगो से क्षमा याचना करने के दो घण्टे बाद एक बजकर तीस मिनट पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर आयोजक  माता लक्ष्मी की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए प्रतिमा को लेकर आगे बढ़े।
मां समय जी मंदिर पर स्थापित मां लक्ष्मी की मूर्ति के पीछे सभी प्रतिमाएं लाइन में पंक्तिबद्ध होकर आगे बढ़ी। मगहर आमी नदी में मूर्ति विसर्जन के बाद ही प्रशासन को सकून मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...