गोरखपुर- मारपीट में घायल आप नेता की मौत, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, SHO का सिर फटा !

0

Oplus_16777216

गोरखपुर में मारपीट में घायल आप नेता की मौतः आप के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, SHO का सिर फटा !

गोरखपुर ‌-

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में आप के नेता की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और आम आदमी पार्टी के सैकड़ों नेताओं ने जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान हंगामा देख पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। जहां नेताओं और पुलिस फोर्स के बीच भी झड़प हो गई।

एस.एच.ओ. का सिर फटा..

पुलिस मामला शांत कराने के लिए लोगों को समझाती रही। नहीं माने तो शव कब्जे में लेकर उसे एम्बुलेंस में लादकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने लगी। तब सैकड़ों की भीड़ और पुलिस के बीच धक्का मुक्की होने लगी। इस दौरान गोरखनाथ एसएचओ शशिभूषण राय का सिर फट गया। तत्काल उसी हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराकर सिटी स्कैन कराया जा रहा है। पुलिस ने बल का प्रयोग करके शव बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।

बकाया मांगने पर आप नेता पर हुआ था जानलेवा हमला गोरखनाथ क्षेत्र में रामपुर नयागांव निवासी आम आदमी पार्टी के नेता कुंजबिहारी निषाद बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी थे। वह वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़े थे। मुहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर निर्माण कार्य चल रहा था।

जिसमे कुंजबिहारी ने बालू, गिट्टी गिराया था।

23 अगस्त को शाम के समय कुंजबिहारी अपने साले के साथ अभिषेक के घर पर बकाया 50 हजार रुपये मांगने गए थे। इस दौरान अभिषेक अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर कुंजबिहारी और उनके साले पर हमला बोल दिया। राड, पटरा और हथियार से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें कुंजबिहारी और उनका साला दोनों ही गंभीररूप से घायल हो गए।

परिजनों ने दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल कुंजबिहारी की तहरीर पर गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...