निर्भया सेना की विशेष बैठक खजनी मे हुई संपन्न,

निर्भया सेना की विशेष बैठक खजनी मे हुई संपन्न,
गोरखपुर –निर्भया सेना की विशेष बैठक प्रभारी कैंप कार्यालय तथा जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ गोरखपुर और संत कबीर नगर अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे सेना के सह कैंप कार्यालय खजनी मे आयोजित हुई । इस बैठक मे संगठनात्मक चर्चा के साथ ही मुख्य रूप से 21 सितम्बर 2025 को खजनी मे होने वाले स्थापना समारोह को सफल बनाने के निमित विभिन्न पहलुओं और उसकी रूप रेखा पर आपसी चर्चा हुई और उसे भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई l
बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी, अनिल वर्मा, राजेश जायसवाल,गोरख निगम, संदीप गुप्ता, राम सिंह वर्मा , योगेंद्र पांडे, दीपक , मुन्ना , शेष मणि पांडे, अमितेश शर्मा, आनंद, राजकुमार आर्य सहित दर्जनों लोग शामिल रहे l