ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को शहर में किया गया भंडारे का आयोजन ।

0

* ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को शहर में किया गया भंडारे का आयोजन ।

ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 13 मई 2025 को खलीलाबाद शहर में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को लेकर जगह-जगह पंडाल लगाकर भंडारे व प्रसाद वितरण का किया गया आयोजन।
ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण समझा जाता है।
इसलिए ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार के रूप में भी जाना जाता है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार प्रभु राम जी जब सीता की खोज में वन-वन भटक रहे थे, तो वन में राम जी से हनुमान जी का प्रथम मिलन आज ही के दिन हुआ था। इसी क्रम में दूसरी मान्यताओं को देखा जाए तो, महाभारत काल में हनुमान जी ने भीम का घमंड आज ही की दिन तोड़ा था।
ज्येष्ठ मंगलवार को आम जनमानस हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए कुछ लोग जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन करते हैं तथा प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम किया जाता हैं ।आज इसी क्रम में खलीलाबाद स्थित बाईपास ओवर ब्रिज के नीचे राष्ट्रीय सनातन संस्कृति RSS के बैनर तले ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को हनुमान जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। जिसके आयोजक विकास कुमार गौड़ थे । इस कार्य क्रम में आज का भारत लाईव के चीफ ऑफ ब्यूरो कैलाश पति मौर्य को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सोनी सिंह (राष्ट्रीय प्रभारी महिला महासभा), जगत जायसवाल (नगर पालिका अध्यक्ष), विकास कुमार (संस्थापक) तारा राय,( प्रदेश प्रभारी महिला महासभा), सुनीता अग्रहरि (प्रांत अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), शशि वर्मा( महिला मंडल अध्यक्ष बस्ती), सुभाष गुप्ता (प्रांत प्रचारक), रितेश पांडे प्रदेश (संगठन मंत्री), दीनानाथ गुप्ता (जिला जिला अध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ), गोपाल गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष) बबलू गुप्ता, पुष्पा चौहान, सुमन गुप्ता, विमल सिंह, कृष्णा पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...