दबंगो को नहीं रहा प्रशासन का डर विकंलाग को जान से मारने कि दी धमकी
दबंगो को नहीं रहा प्रशासन का डर विकंलाग को जान से मारने कि दी धमकी
संत कबीर नगर
आज का भारत लाइव
रिपोर्ट मोहम्मद हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 02/04/25 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थीगण अशोक व दिनेश पुत्र शत्रुघ्न ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांगा इंसाफ, प्रार्थी गण बताया कि हम लोग नेदुला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के निवासी हैं प्रार्थी करने बताया कि वार्ड नंबर 8 में नगर पालिका के द्वारा नाली सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। लेकिन वार्ड नंबर 8 के कुछ दबंग किस्म के लोग तरह-तरह का अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, और साथ में हम प्रार्थी अशोक कुमार जो कि विकलांग है हम दो भाइयों को मारने पीटने व जाल साजी करके फसाने की धमकी भी दे रहे हैं। दबंगो का इतना मन बढ़ गया है कि हम लोगों को रोज भद्दी – भद्दी गालियां भी देते हैं और जान से मारने की धमकी भी दिया है, प्रार्थीगण ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दबंग शिव स्वरूप व राम स्वरूप पुत्र रामराज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें ।जिससे हम विकलांग को न्याय मिल सके
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया ।
