उ0प्र0जि0मा0पत्रकार ऐशो0 ने पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग की, पत्रकार राघवेन्द्र की हत्या की कड़ी निंदा

0

उ0प्र0जि0मा0पत्रकार ऐशो0 ने पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग की, पत्रकार राघवेन्द्र की हत्या की कड़ी निंदा
———————————–
मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन –
——————————-

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच। उ. प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐशो0 मंडलाध्यक्ष शादाब हुसैन, जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्र,महामंत्री डी0 पी0 श्रीवास्तव ने सीतापुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज ढंग से हुई पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाए जाने तथा इस अधिनियम को तत्त्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर की पुलिस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं। आजकल पत्रकारों के विरुद्ध अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है, इस पर भी रोक लगाई जाए। यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है।
उ0प्र0जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि पत्रकारों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राघवेन्द्र वाजपेई के हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई की जाए। मृतक पत्रकार के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए।पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर करने तथा मृतक पत्रकार के पत्नी को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रूपए की सहायता राशि प्रदान करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए मा०मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...