युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक, प्रधान समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

0

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक, प्रधान समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

नानपारा/बहराइच,कोतवाली नानपारा अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवती को समुदाय विशेष का युवक अपने चाचा और ग्राम प्रधान के सहयोग से भगा ले गया। मामले की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान ने धमकी दी है। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक युवती बरामद नहीं हुई है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत एक गांव निवासी युवती को ग्राम हकीमपुरवा निवासी सलमान पुत्र कदीर बहला फुसलाकर भगा ले गया। कोतवाली में तहरीर देकर भाई ने कहा है कि सलमान उसकी बहन को अपने चाचा सगीर अहमद और ग्राम प्रधान सादिक हुसैन के सहयोग से चार फरवरी को गांव गए। इसके बाद भगा ले गए।
भाई अपनी मां के साथ ग्राम प्रधान के यहां जाकर बहन को साथ भेजने की मांग की। लेकिन ग्राम प्रधान और चाचा ने कहा कि तुम्हारी बहन को जहां जाना है। वहां पहुंच गई है। अगर अब पुलिस को सूचना दी तो उल्टे तुम्हे जेल भेजवा देंगे। इससे डरा सहमा भाई अपनी मां के साथ कोतवाली गई। उसने आरोपी सलमान, ग्राम प्रधान और चाचा के विरुद्ध केस दर्ज करने की तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती को जल्द ही बरामद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जांच के बाद जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि रात में दबिश देकर आरोपियों की तलाश भी की गई है।दूसरी बार भागकर ले गया युवक
कोतवाली में तहरीर देकर भाई का कहना है कि उसकी बहन को सलमान 27 जनवरी को भगा ले गया। इसके बाद उसे नानपारा नगर में स्थित एक मैरिज लॉन में भी रखा। पूर्व ग्राम प्रधान और अन्य के दबाव में 31 जनवरी को शाम चार बजे बहन को उसके हवाले कर दिया। ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी से उसने तहरीर नहीं दी। इसके बाद पुनः घर से चार फरवरी को भगा ले गया।
बकरी बेचकर पांच हजार रूपये लेकर पहुंची महिला
महिला बेटी को भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज करवाने के लिए बकरी पांच हजार में बेच दिया। इसके बाद हजार रूपये लेकर कोतवाली जाकर कोतवाल से व्यथा बताई। साथ ही पैसे लेकर केस दर्ज करने की मांग की। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने महिला की बेबसी देख चिकवा से बात कर बकरी दिखवाया। थाने में पैसा न लगने की बात कहते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...