महिला थाना द्वारा 11 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।

0

महिला थाना द्वारा 11 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 19.01.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 11 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – समा खातून पत्नी मेराज निवासी साकिन भटपुरवा थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – बेलाल अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद जेठानी साबरीन पत्नी बेलाला अहमद निवासी साकिन भटपुरवा थाना को0खलीलाबाद जनपद-संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2.प्रथम पक्ष – निशा मिश्रा पत्नी मनीष मिश्रा निवासी साकिन-समोगर थाना मेंहदावल जनपद-संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – मनीष मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी साकिन-समोगर थाना मेंहदावल जनपद-संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3. प्रथम पक्ष – रिंकी देवी पत्नी सूरज प्रसाद निवासी साकिन पुण्डा पोस्ट रिठुआखोर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
द्वितीय पक्ष – सुरज प्रसाद पुत्र रामकातिक प्रसाद निवासी साकिन पुण्डा पोस्ट रिठुआखोर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4. प्रथम पक्ष – सामना खातुन पुत्री इसहाक अहमद निवासी साकिन भिटवा टोला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सेराज अहमद पुत्र मुंशीरजा निवासी साकिन हैमर बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

5. प्रथम पक्ष – बलराज पुत्र स्व0दूबर निवासी साकिन तुलसीपुर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – माया देवी पत्नी गुड्डू निषाद निवासी साकिन तुलसीपुर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

6. प्रथम पक्ष – मरियम पत्नी वंशीअल्लाह निवासी साकिन पकड़ी आराजी थाना दुधारा संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – वशीउल्लाह पुत्र अ0 अजीज निवासी साकिन पकड़ी आराजी थाना दुधारा संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

7. प्रथम पक्ष – वीरभद्र पुत्र रामदरश निवासी साकिन फेउसा थाना हरपुरबुदहट जनपद गोरखपुर ।
द्वितीय पक्ष – अंजनी पुत्री श्री लालमोहन निवासी साकिन ग्राम बेलौरी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

8. प्रथम पक्ष – पूनम पत्नी जीतबहादूर निवासी साकिन भैसहियां थाना बस्ती जनपद बस्ती ।
द्वितीय पक्ष – जीतबहादूर पुत्र राजाराम निवासी साकिन भैसहियां थाना बस्ती जनपद बस्ती । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

9. प्रथम पक्ष – चन्दन पुत्र सोमन निवासी साकिन गुलरिया थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष- सरिता पुत्री विस्भर गौंड़ निवासी साकिन-सिधोरवा थाना खेसराहा जनपद सिध्दार्थनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10. प्रथम पक्ष – मनीषा पत्नी जयचंद चौधरी निवासी साकिन ठकुराडाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – जयचचंद चौधरी पुत्र रामशंकर निवासी साकिन-ठकुराडाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

11. प्रथम पक्ष – भगवानदास पुत्र रामकरन निवासी साकिन मुहल्ला बरई टोला थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सोनी पत्नी भगवानदास निवासी साकिन मुहल्ला बरई टोला थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...