ट्रक ऑपरेटर को आज मिली बड़ी सफलता, लोकल ट्रक भाड़े में हुई बढोत्तरी

ट्रक ऑपरेटर को आज मिली बड़ी सफलता, लोकल ट्रक भाड़े में हुई बढोत्तरी
पहले यूनियन के लोगो ने कृषि कार्य में ट्रेक्टर ट्राली से माल ढुलाई करवाना करवाया बंद
थाने की बैंठक में पहली अप्रैल से वाहरी भाड़े में होगी बढ़ोत्तरी पर बनी सहमति
ट्रक ऑपरेटर व व्यापारियों के मध्य थानाध्यक्ष ने करवाया समझौता
15 दिनों से चल रहा ट्रक ऑपरेटर संघ का हड़ताल हुआ समाप्त
बस्ती
ट्रक आपरेटर्स वेलफेयर एशोसिएशन बस्ती द्वारा अपने 13 प्रतिशत माल भाड़ा बढ़ोत्तरी को लेकर विगत 5 फरवरी से हड़ताल पर चल रहा था। हड़ताल के 15 वें दिन पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष के सहयोग से ट्रक ऑपरेटर्स व व्यापारियों के बीच अहम बैंठक हुई जबकि इसके पहले दसवी वार बैठके हो चुकी थी। 19 फरवरी की वैठक में ट्रक ऑपरेटर्स संघ एवं व्यापारी बर्ग के बीच लोकल माल भाड़े में तत्काल वृद्धि की गई तथा बाहरी भाड़े में वृद्धि हेतु व्यापारियों ने आगामी पहली अप्रैल तक बढोत्तरी करने का पुर्ण आश्वासन दिया गया है।
ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह बघेल ने कहा कि ब्यापारियों ने लोकल भाड़े की बढोत्तरी को तत्काल मान लिया गया हैं। जबकि वाहरी भाड़े में वृद्धि हेतु पहली अप्रैल से लागू करने का आश्वासन थानाध्यक्ष महेश सिंह के सम्मुख दिया गया हैं। बस्ती के समस्त ऊर्वरक एवं सीमेंट व्यापारि ने जनपद के मालगोदामों का भाड़ा निर्धारित कर दिया है। जिसमें पहले लखनौरा का भाड़ा 3.10 रूपये था जो अब 3 रूपये 40 पैसा हो गया हैं। इसी तरह हडिया का भाड़ा 3.75, कमला, हथियागढ़, अग्रहरी अंबुजा व भरवलिया का 4 रूपये, मनौरी का 4.25 रूपये, वॉयपोखर का 5 रूपये, ओड़वारा का 5.60 रूपये, देवरिया माफी का 6.20 रूपये तथा प्लास्टिक काम्प्लेक्स का 5 रूपये भाड़ा प्रति बोरी के हिसाब से निर्णय हो गया हैं। इन्ही सभी शर्तो पर विराम लगने से हड़ताल समाप्त कर दिया गया हैं। हड़ताल समाप्त होते ही माल गोदाम पर डम्प पड़ी खाद के रैक की ढुलाई भी शुरू हो गई हैं।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि थाने पर ट्रक ऑपरेटर संघ व व्यापारियो के मध्य वार्ता करके तथा मॉगो पर सहमति के आधार पर ट्रक ऑपरेटर संघ के चल रहें हड़ताल को समाप्त करवा दिया गया हैं। ट्रक ऑपरेटर संघ समझौते के बाद माल ढुलाई के कार्य में लौट आएं हैं।
इस अवसर पर ब्यापारी सत्यप्रकाश जायसवाल, मनोज गुप्ता, अमन गुप्ता, धनंजय राय, बब्लू तथा ट्रक ऑपरेटर संघ के विवेक सिंह बघेल, करूणेन्द्र बहादुर सिंह, आलम, दिनेशचन्द चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, संदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, अमित जायसवाल, दीपक सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अश्वनी चौधरी, मनोज जायसवाल, दिलीप दूवे, प्रवीन मल्होत्रा, मुरलीधर प्रजापति, शेरबहादुर सिंह, सब्बीर अहमद, दयाराम चौधरी, रिंकू जायसवाल, अभय जायसवाल, निखिल जायसवाल, योगेन्द्र यादव सहित ट्रक मालिक मौजूद रहें।