RPF व अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही में अवैध ई-टिकट बनाने वाले 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार!!

RPF व अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही में अवैध ई-टिकट बनाने वाले 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार!!
बस्ती-रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी संजय कुमार मिश्र उप निरी सुनील कुमार कसाना, आरक्षी अरशद अली, गिरीश चन्द्र निषाद, गिरीश चन्द्र तथा आरपीएफ पोस्ट बस्ती व अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर क्षेत्र को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल टिकट के अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध छापेमारी कर कार्यवाही किया गया हैं। मुखबिर के सूचना के पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मरवटिया बाज़ार स्थित संजय पीसीओ पर दो व्यक्तियों शमशेर सिंह पुत्र स्व लालजी सिंह निवासी संजय कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती तथा आशीष कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी धमौरा थाना पुरानी बस्ती को रेल टिकट का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा गया। इनके पास से दो यात्रा शेष टिकट कीमत रुपये तथा तीन यात्रा पूर्ण टिकट कुल कीमत 3591 रुपये व पर्सनल आईडी पर बना बरामद हुआ हैं।
इसी तरह से इसी दुकान से थोड़ा आगे माँ वैष्णो आनलाइन सेंटर पर संजय कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी परसालालशाही थाना वाल्टरगंज को सात शेष यात्रा टिकट, चार पूर्ण यात्रा टिकट जिसकी कुल कीमत 17 हजार 542 रुपये के साथ पकड़ा गया हैं। इनके पास 43 व्यक्तिगत आईडी भी बरामद किया गया हैं।
आरपीएफ प्रभारी संजय मिश्र ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा पर्सनल और व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाकर ग्राहकों को 600 सौ रूपये से लेकर एक हजार रुपये तक अतिरिक्त लाभ लेकर बेचते थे। हलाकि इनके पास से कोई प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नहीं मिला। बरामदगी के आधार पर
धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई हैं।