रोटावेटर में फंसकर कटा किशोर का पैर, इलाज के दौरान हुई मौत !!

रोटावेटर में फंसकर कटा किशोर का पैर, इलाज के दौरान हुई मौत !!
ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय रोटावेटर की चपेट में आया था किशोर!!
बस्ती-बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र पकड़ी छब्बर निवासी एक किशोर जिसका पैर रोटावेटर की चपेट में आने से कट गया था जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा था कि शनिवार की शाम को मौत हो गई। पकड़ी छब्बर निवासी बासुदेव प्रजापति का 16 वर्षीय बेटा ऋषिकेश प्रजापति जो शहर में स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र था। उसका शुक्रवार की रात मालवीय रोड पर एलआईसी ऑफिस के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय रोटावेटर में फंस गए थे। जिससे एक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए थे। पकड़ी छब्बर निवासी नंदू प्रजापति ने बताया कि ऋषिकेश बस्ती में ही कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार की रात अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। घायल होने पर उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल से सुधार न होता देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था। वहां भी आराम न मिलने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां पर शनिवार शाम लगभग उसकी मौत हो गयी।