जीरो पावर्टी की बैंठक में अनुपस्थित मिले रोजगार सेवक पंचायत सहायक !!

जीरो पावर्टी की बैंठक में अनुपस्थित मिले रोजगार सेवक पंचायत सहायक !!
अनुपस्थित 22 रोजगार सेवकों एवं 24 पंचायत सहायको का बीडिओं ने रोका वेतन !!
बस्ती-विकास खंड साऊंघाट के ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जीरो पावर्टी को लेकर पूर्व सूचना के अनुसार एक बैंठक आयोजित की गई। बैंठक में ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक,पंचायत सहायक एवं सहायक बोरिंग टेक्नीशियन सहित कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक शुरू होने के बाद उपस्थिति जब देखी गई तो 22 रोजगार सेवक एवं 24 पंचायत सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर सख्त कार्यवाही करते हुए बीडिओं ने माह दिसम्बर का वेतन रोकने का निर्देश दिया हैं। बैंठक के दौरान 22 रोजगार सेवकों में ऊँचगॉव, कठिनौली, परसा हज्जाम, मझौंआमीर, मछिया, हटवा शुक्ल, अंडा, करही, खम्हरिया, छितही प्रहलाद, तरेता, परसालालशाही, पिपराचन्द्रपति, बनकसही, बरवॉ, विल्लौर, बेहरा, भादी बुजुर्ग, महसिन, रसनी, लखनौरा, लोहरौली सहित 24 पंचायत सहायकों का वेतन रोका गया हैं।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास सर्वेक्षण 2024 को लेकर समीक्षा किया। बैंठक में ही ब्लॉक कर्मचारियों का ई-केवाईसी करवाया गया हैं।बीडीओ ने फैमिली आईडी पर जीरो पावर्टी की प्रगति धीमी होने पर कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया हैं। कहा हैं कि अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की लगातार शिकायत मिल रही है कि पंचायत भवनों पर ताले लटके रहते या फिर समय से नहीं खुल रहे हैं। अगर निरीक्षण के दौरान समय से पंचायत भवन खुला नहीं पाया गया तो उस ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत नंदलाल राम, राकेश पांडे रमाकांत चौधरी अखिलेश वर्मा विवेक कुमार सुशील कुमार चौधरी श्वेता पिंकी देवी रीता चौधरी