इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज डालना युवक को पड़ा भारी !!

इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज डालना युवक को पड़ा भारी !!
चेन्नई में डंडे से पीटकर प्रेमी ने फोड़ा युवक का सिर !!
चेन्नई में ही इलाज के दौरान के दौरान युवक की हुई मौत !!
शव के घर पहुँचते ही मचा कोहराम !!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ जगत का राजस्व पुरवा महादेवा के एक युवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना भारी पड़ गया। मैसेज देंख किशोरी का प्रेमी डंडे से प्रहार का घायल कर दिया गया था। जहॉ पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई हैं।
थाना क्षेत्र के महादेवा गॉव निवासी संजय कुमार राजभर पुत्र स्व रामलखन जो विगत 20 नवम्बर को रोजीरोटी की तलाश में घर से चेन्नई गया था। संजय के बड़े भाई विशम्भर ने बताया कि संजय इंस्टाग्राम पर गॉव के ही एक लड़की को मैसेज कर दिया था। इंस्टाग्राम पर मैसेज देंख लड़की का प्रेमी रोहित राजभर जो ये भी गॉव का ही हैं, मैसेज देंख, फोन लगाकर संजय को गालिया व धमकी देने लगा। दोनों ने मोबाइल पर विवाद किया। विशम्भर ने बताया कि मेरा भाई संजय, राजेश व गौतम जो एक ही बाइक पर सवार होकर चेन्नई में स्थित रोहित के कमरे पर पहुंचें। अभी दोनों के बीच कुछ बात होती, कि रोहित ने संजय को बाइक पर बैंठे ही पीट दिया। जिसमें संजय का सिर फट गया। घटना देंख राजेश व गौतम द्वारा तत्काल चेन्नई के एक हास्पिटल में ले जाया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान 21 दिसम्बर की सुबह ग्यारह बजे संजय की मौत हो गई, कह कर बड़ा भाई विशम्भर फफक पड़ा। भाई विशम्भर ने बताया कि संजय सात भाईयों में सबसे छोटा था। घर पर संजय अपने दो बड़े भाईयों विशम्भर व मुकेश के साथ रहता था।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया!!
पिता संजय की असमयिक मौत से पत्नी रिंकी देवी, बेटा शिवांश 4 वर्ष, 5 माह की बेटी रियांशी, माँ केवला देवी, भाई व इनकी पत्नियों का रो-रो कर बुरा हो रहा था।