एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत मुस्तफाबाद में लगा विद्युत कैम्प !!

एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत मुस्तफाबाद में लगा विद्युत कैम्प !!
ढाई लाख रूपये से ऊपर की जमा हुई रकम !
बस्ती-विद्युत सब-स्टेशन गॉऊखोर के मुस्तफाबाद में एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से घरेलू, बाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता कैम्प में पहुँच कर सरकारी छूट का लाभ लेते हुए अपने विद्युत विल को जमा किया गया हैं। एसडीओ सुनील कुमार यादव एवं जेई राम जगत ने बताया कि कैम्प में 51 उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाए विद्युत विल को ओटीएस का लाभ लेते हुए ढाई लाख से ऊपर की रकम जमा किये हैं। वहीं 20 उपभोक्ताओं द्वारा अपने विल का कुछ हिस्सा जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया गया हैं। 25 उपभोक्ताओ के विद्युत विल में सुधार करते हुए विद्युत उनके बिल को जमा किया गया हैं। वहीं विद्युत विल न जमा करने वाले 20 उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किये गये हैं।
जेई राम जगत ने कहा कि जिन भी उपभोक्ताओं के विल में कोई भी गड़बड़ी हो, वे कभी भी सब स्टेशन गाऊंखोर आकर सुधार करवा सकते हैं।
कैम्प में जगदीश प्रसाद चौधरी, पंकज मिश्रा, गौरी शंकर त्रिपाठी, शोहित कुमार, रामप्रकाश चौधरी, पल्टूराम, राजेन्द्र, इन्द्रभूषण त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा है।