चोरी से एक बार फिर दहला रसूलपुर गॉव!!

चोरी से एक बार फिर दहला रसूलपुर गॉव!!
चोर रोशनदान के सरिया व लकड़ी को कांटकर, उठा ले गये नगदी व गहने !!
बस्ती –पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गॉव में एक बार फिर चोरो ने अपनी दस्तक देकर लोगों को चुनौती दें दिया हैं। बीते शनिवार की रात्रि एक घर में अज्ञात चोरों ने कमरे के दिवाल में लगे रोशनदान की सरिया व लकड़ी को कांटकर हजारों रूपये के गहने व नगदी उठा ले गये हैं। सुबह गॉव के लोगों ने जब देखा तो थरथर कांपने लगें। ग्रामीणों की सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस व डायल 112 की टीम पुहुॅचकर जाँच पड़ताल किया गया हैं। गॉव के लोग अभी पिछले वर्ष 15/16 अक्टूबर 23 की रात्रि में हुई भीषण चोरी की घटना को भूल भी नहीं पाएं थे, कि, एक बार चोरों ने पुनः चोरी कर, चोरी की घटना को ताजा कर गये हैं।
रसूलपुर गॉव निवासी रामचन्दर चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी के बेटे पंकज चौधरी के कमरे में लगे रोशनदान के सरिया व लकड़ी को कांटकर अज्ञात चोर अंदर घुस गये। कमरे के अंदर घुसने के बाद चोरों को पता चला कि बाहर से दरवाजा बंद हैं, तो चोरों ने मात्र एक में रखे आलमारी आदि को खोलकर 20 हजार रूपये नगदी, झुमकी, मंगल सूत्र, 3 सोने की अंगूठी सहित बहू मीना वर्मा के अन्य कीमती सामान उठा ले गये।
रामचन्दर चौधरी ने बताया कि रोज की भांति सुबह चार बजे जब हम छत के ऊपर बने सौचालय में शौच करने जा रहें थे तो सीढ़ी का दरवाजा खुल ही नहीं रहा हैं। शक होने पर बहु के कमरे का ताला खोलकर अंदर घुसने का प्रयास किया तो ये भी अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद दोनों दरवाजों को खोलकर जब अंदर गया तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रोशनदान गायब था। जिसकी तत्काल सूचना डायल 112, चीता व थाना पुरानी बस्ती को घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों से पूंछताछ कर छानबीन किया गया।