बस्ती- गन्ना लदे ट्रक में फंसा विद्युत तार टूटा विद्युत पोल व तार !!

बस्ती- गन्ना लदे ट्रक में फंसा विद्युत तार टूटा विद्युत पोल व तार !!
बस्ती– वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया भौखरी मार्ग के बेलभरिया परसालालशाही में बजाज शुगर मिल अठदमा का गन्ना क्रय केन्द्र बनाया गया हैं। जहाँ से एक ट्रक पर गन्ना लाद कर बजाज शुगर मिल अठदमा जा रहा था। अभी ये ट्रक सरयू नहर खंड चार के पडिया नहर के पास बने पुल पर पहुँचा ही था कि पुल से पडिया गांव में ग्यारह हजार बोल्ट का विद्युत तार गया हैं। इसी तार में गन्ना फंस गया। जिससे विद्युत तार व एक पोल टूटकर जमींदोज हो गया। गनीमत रहा कि उस दौरान विद्युत नही थी, वर्ना बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तार टूट कर सड़क पर गिरा गया जिससे विद्युत होने के डर से कुछ देर के लिए मार्ग भी बंद हो गया। सूचना पर पहुँचे विद्युत सब-स्टेशन गाऊंखोर के संविदा लाइन मैन जगदीश प्रसाद मय टीम ने शटडाऊन लेकर तार को हटाया गया। इन लोगों द्वारा गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा हैं।