बस्ती- बाबा साहब के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाली जाएगी प्रभात फेरी !!

बस्ती- बाबा साहब के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाली जाएगी प्रभात फेरी !!
बस्ती- साऊंघाट !! बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर अम्बेडकर पार्क नरियॉव में भीम अनुयायियों द्वारा एक बैंठक किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 दिसम्बर को सैकड़ों वाइकों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
भीम पाठशाला समिति के संस्थापक रामशंकर आजाद, कोषाध्यक्ष मूलचन्द आजाद एवं भीम आर्मी के अरूणराज भारतीय ने बताया की 6 दिसम्बर की सुबह 7 बजे से नरियावं अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके बाद परसा जाफर चौराहा पार्क, पटखौली अंबेडकर पार्क, बिल्लौर, कनैली, पकरी नासिर अम्बेडकर पार्क, मुजहना अम्बेडकर पार्क, परसा हज्जाम, जमोहे अम्बेडकर पार्क, देवरिया, कुर्थिया अम्बेडकर पार्क, ओडवारा अम्बेडकर पार्क, कसैला, हटवा अम्बेडकर पार्क, तिलकपुरवा अम्बेडकर पार्क, प्लास्टिक काम्प्लेक्स, करडखास, दसौती अम्बेडकर पार्क में रैली का समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर भीम पाठशाला समित संस्थापक रामशंकर आजाद, कोषाध्यक्ष मूलचंद आज़ाद, उपाध्यक्ष अरुन राज भारतीय, राणा प्रवीन, आकाश आर्य, विकाश, दीपक राव, विद्यासागर, कालीचरन, त्रियुगी ने सभी साथियों से अपील किया हैं कि 6 दिसम्बर की बाइक प्रभात फेरी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रैली को सफल बनाएं।